करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना अंतर्गत विकास खण्ड राबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत बबुराही में राष्ट्रीय ग्रामीणआजीविका मिशन के तहत पांच सदस्यीय महिला टीम विगत चार सितम्बर से 19 सिंम्बर तक 15 दिनों में ग्राम पंचायत के गरीब महिलाओ का सर्वे कर टीम बना रही है,जो अपना समान गांव के जूनियर हाई स्कूल में रखी थी,
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम शुक्रवार को दिन में कार्य कर भोजन करके रात्रि में प्रतिदिन की तरह प्रधान सुलोचना पटेल के घर सोने चली गयी।

रात्रि में चोरो ने विद्यालय में आकर ताला तोड़कर 3000 रुपये नगद सहित कुछ कपड़े लेकर फरार हो गये। सुबह होने पर टीम की सदस्य विद्यालय पर पहुची,तो दरवाजे का ताला टुटा देख सन्न रह गयी। यह देख प्रधान को सूचित किये, प्रधान पति प्रकाश पटेल सहित अन्य गामीण भी मौके पर देखने लगे। तो महिलाओं ने बताया की बैग में 3000 रुपये और कुछ कपड़े भी गायब है ,एक कमरे में अतरौलिया गांव का एक व्यक्तिविनोद सोया था जिसे लोगों ने विछिप्त बताया 100 नम्बर को सूचना दिया गया मौके पर पुलिस ने पहुच कर तहकीकात की महिलाओं की टीम ने व्लाक के मिशन के अधिकारियो को भी सूचित किया जिसमे ब्लाक मिशन प्रबन्धक विजय पाल, विजय पाठक ,भोला शंकर मौके पर पहुचे घटना से अवगत हुए
टीम के सदस्यो ने पुलिस को लिखित सूचना दे दी है थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कीचोरी का खुलासा अबिलम्ब करेंगे
गामीणो के अनुसार यह अंजाम नसेड़ी द्वारा किये जाने की बात कह रहे है क्योकि प्रांगण में बीड़ी सिगरेट माचिस की टुकड़े एवं तिलिया पड़ी मिली है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal