मिर्जापुर।मीरजापुर सीटी ब्लाक क्षेत्र के जिगनौडी गांव मे चल रहे सात दिवसीय श्रीमत भागवत कथा के सातवें व आखिरी दिन शनिवार को लालगंज से आये कथावाचक पण्डित हरिहर प्रसाद द्रीवेदी ने जरासंध वध व कृष्ण-सुदामा मिलन व शिशुपाल वध की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि संसार में जितने प्राणी हैं उसमें मनुष्य मुझे सबसे ज्यादा प्यारा है। सभी में मेरी रचना है। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य भागवत भजन करता है वह भवबंधन से मुक्त हो जाता है। अंत आयोजक किरन श्रीवास्तव ने हवनपूजन के बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर राजेन्द्र तिवारी, राकेश पटेल, धीरज पटेल, सुभाष सिंह पटेल गब्बर भठ्ठा वाले, रमेश चंदेल, प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित थे।