करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना क्षेत्र के करकी माइनर स्थित पापी गांव के पास रोलर की चपेट में आने से एक अधेड़ विक्षिप्त महिला घायल, जिसे स्थानीय लोंगो व पुलिस के सहयोग से एम्बलेन्स से जिला अस्पताल भेजा गया,

शनिवार को शाम लगभग 05 बजे एक रोलर राबर्ट्सगंज से कर्मा की तरफ जा रहा था, करकी माइनर के पास मुख्य मार्ग पर गतिअवरोधक पर रोलर के उछलने से ब्रेक फेल हो गया, चालक रोलर पर से ही तेज तेज चिल्लाने लगा, भागो भागो, आस पास के लोग भाग गए, परन्तु अर्ध विक्षिप्त महिला उसकी चपेट में आ गयी,

जिसे गंभीर चोटें आई है, पैर भी फ्रेक्चर होने की संभावना है, कर्मा पुलिस मौके पर पहुंच कर रोलर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में लगी हुई है, समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नही हो सकी थी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal