शिक्षक सम्मान बचाओ कार्यक्रम के तहत अध्यापको ने किया प्रदर्शन,प्रेरणा ऐप का किया विरोध

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वाहन पर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला अधिकारी कार्यालय के पास हजारों की संख्या में उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षक सम्मान बचाओ कार्यक्रम के तहत जोरदार प्रदर्शन किया,

और प्रेरणा एक मुर्दाबाद के नारे लगाए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवम अग्रवाल, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ,अटेवा समेत तमाम शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एक साथ कलेक्ट्रेट परिषद लोढ़ी में प्रेरणा ऐप के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रेरणा ऐप मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ,सरकार विरोधी नारे लगाए।

इस दौरान अध्यापकों ने मांग किया कि प्रेरणा एप को प्रदेश सरकार तत्काल समाप्त करें, क्योंकि प्रेरणा ऐप के माध्यम से अध्यापकों पर निगरानी रखने का काम किया जा रहा है, जो मानवाधिकार के विरोध में है ।प्रेरणा एप के माध्यम से अध्यापकों की सभी गोपनीयता भंग हो जाएंगी और इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। हम किसी इलेक्ट्रॉनिक ऐप के माध्यम से अपनी पूरी जानकारी शेयर नहीं कर सकते हैं।

इस दौरान शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि प्रेरणा एप का हम सभी शिक्षकविरोध कर रहे हैं, अगर सरकार को लागू करना है, तो सभी विभागों में एक साथ लागू करें। केवल शिक्षा विभाग में नहीं। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई, तो हम संघर्ष जारी रखेंगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।

Translate »