राजगढ़ ,मीरजापुर। शुक्रवार की शाम हुई रिमझिम बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने एक युवती को अपना शिकार बना लिया। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पतेरी में शुक्रवार को दोपहर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से झुलस गई।जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में उसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।ग्राम पतेरी निवासी लाल चंद्र की पुत्री निशा(17) दोपहर 3.30 बजे स्कूल से आने के बाद अपनी मां को बुलाने खेत जा रही थी । इसी बीच रास्ते में हल्की बूंदा बांदी के बीच बारिश तेज हो गई। जब तक वह पानी से बचने का प्रयास करतीं, तब तक तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरी और निशा उसकी चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी आवाज पर जब तक परिवार या आस पास के लोग आते, तब तक वह अचेत हो गई थी। गांव के ही एक युवक ने रानी को अचेत पड़े देखा तो उसके परिवार वालो को इसकी सूचना दी। परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए जहां डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ में उसकी प्राथमिक उपचार चल रही है ।