*उच्य क्षमता की तार व इंसुलेटर लगाने की उठी मांग
*अस्पतालों में रखे जीवन रक्षक दवाइयां भी हो रही बेकार
*पेयजल आपूर्ति व मोबाईल हुई बंद
कोन/सोनभद्र-सुनने व समझने में अटपटे जरूर होंगे लेकिन क्षेत्र में सिर्फ बारिश की बुंद व हवा को झोंका चलने मात्र से बिजली गायब हो जाती है बता दे कि बुधवार की रात्रि में जोरदार बारिश हुई और बिजली गायब हो गयी लेकिन कर्मचारियों की लापरवाही कहे या विभाग द्वारा घटिया इंसुलेटर तार की कारगुजारी कहे कि 35 किलोमीटर की लाइन में विभाग व ठीकेदार के 25 से 30 कर्मचारी इस लाइन की फाल्ट को दुरुस्त करने में लगे है और 50 घण्टे के बाद भी लाइन की फाल्ट नही ढूढ पाए जिससे क्षेत्र में दो सब स्टेशन कोन व कचनरवा की लगभग डेढ लाख की आबादी अधरे में रहने को विवश हो गया है यही नही इस बिजली पर आधारित कोन व कचनरवा की पेयजल योजना भी बंद होने से ग्रामीणों की आपूर्ति बंद है वही कोन व कचनरवा के सरकारी अस्पताल में कुछ दवाइया जो फ्रीजर में है वह भी लाइन नहीं मिलने से खराब हो रही है वावजूद विभाग इस लाइन की समस्या स्थाई समाधान ढूढने में विफल है ग्रामीण आनन्द,सन्तोष,ओमप्रकाश, अवधेश,नसीमुद्दीन,अकबर अली आदि का कहना है कि यह हमारे देश मे एकलौता सब स्टेशन होगा कि पानी की बुंद गिरते ही सबस्टेशन पर तैनात कर्मचारी यह कह कर पल्ला झाड़ लेते है कि 33 हजार की लाइन फाल्ट है यही नही कभी कभी तो हद कर देते है कि डाला उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों द्वारा कोन क्षेत्र की लाइन दुरुस्त करने के लिए ब्रेकडाउन नही दिया जाता वही उपकेंद्र द्वारा हर घण्टे सारनाथ के नाम कटौती की जाती है ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारियों से स्थाई समाधान व क्षेत्र में सुचारू रूप से विधुत आपूर्ति बहाल की मांग की है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal