सोनभद्र।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शुक्रवार को जनपद सोनभद्र के रावर्टसगंज मंडी समिति में 135 जोड़े निर्धन वर- कन्याओं का सामूहिक विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विरेंद्र कुमार जायसवाल उपस्थित रहे। वीरेंद्र कुमार जायसवाल ने एक नंबर पर बैठी कन्या का कन्यादान भी किया।
सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत प्रत्येक जोड़े पर ₹51000 अनुदान के रूप में खर्च किया गया, जिसमें 35000 रुपया कन्या के खाते में भेजा गया ,10000 रुपया शादी विवाह की सामग्री, व 6000 समियाना,टेंट और खाने-पीने में खर्च हुआ। जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होने के कारण सभी अधिकारी व नेता उभ्भा गांव में मौजूद रहे।
पूरी शादी समाज कल्याण अधिकारी के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत शुक्रवार को रावर्टसगंज मंडी समिति में 150 जोड़े शादी होना था, लेकिन 135 जोड़ी निर्धन वर- कन्या ही मौके पर पहुंचे। जिनका सामूहिक विवाह हिंदू रित- रिवाज के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर दो जोड़े मुस्लिम वर कन्या को भी आना था, लेकिन नहीं आए। जिसके कारण उनकी जगह खाली रही। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।
वीरेंद्र जायसवाल ने एक नंबर पर बैठी कन्या इंदु कुमारी निवासी चतरा व वर नर्वदेश्वर निवासी डुमरिया का कन्यादान भी किया।और पत्रकार दिन पांडेय ने बहन मानकर लावा परछाई का कार्य पूरा किया।सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत प्रत्येक जोड़े पर ₹51000 अनुदान के रुप में खर्च किए गए ।जिसमें 35000 कन्या के खाते में भेजा गया,10 हजार शादी विवाह की सामग्री दी गई,जिसमे पायल ,मोबाइल, फैन समेत निजी जीवन में प्रयोग आने वाले सभी सामान थे।
इसके साथ ही ₹6000 और खाने-पीने पर किया गया। शादी 51 ब्राह्मण पंडितों द्वारा विधिवत कराया गया। जिसमें सिंदूर दान, जय माल व मंडप फेरे भी लिए गए। इस अवसर पर शादी विवाह में शामिल वर-कन्याओं ने बताया कि बहुत ही अच्छा लग रहा है, शादी -विवाह में प्रयोग होने वाले सभी आवश्यक सामग्री मिले हैं।
वही समाज कल्याण अधिकारी कृष्णानंद तिवारी ने बताया कि आज राबर्ट्सगंज मंडी समिति में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 150 जोड़ों का सामूहिक विवाह होना था ,जिसमें लगभग 135 जोड़े वर- कन्याओं की शादी संपन्न हुआ। इसमें प्रत्येक जोड़े को 51000 रुपये अनुदान के रूप में खर्च किया गया, जिसके अंतर्गत ₹30000 कन्या के खाते में भेजा गया है, ₹10000 की सामग्री दी गई है ,6 हजार रुपया खाने-पीने परखर्च किया गया है। शादी बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुई।
वही नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 150 जोड़े वर कन्याओं का सामूहिक विवाह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सभी वर -कन्याओं को आशीर्वाद दिया गया कि वह अपने वैवाहिक जीवन में खुशी-खुशी जीवन बिताते हुए आगे बढ़े, और उनका जीवन मंगलमय हो। साथ ही एक जोड़े वर कन्या का कन्यादान भी किए, बहुत अच्छी अनुभूत हो रही है, सभी को ढेर सारा आशीर्वाद।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जायसवाल,एओ प्रदीप गिरी,बीडीओ चोपन प्रदीप पांडेय समेत हाजरो लोग उपस्थित रहे।इसके साथ ही पांच हजार से अधिक लोगो के खाने पीने की व्यवस्था की गई थी,जिसकी जिम्मेदारी जीपी गुप्ता को सौंपी गई थी।