
एकबार फिर उर्जाराज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने निधि के सपनो को दिया पंख
प्रदेश के उर्जाराज्य मंत्री रामशंकर सिंह पटेल ने निधि के फीस की कराई ब्यवस्था
मिर्जापुर स्टेशन से गुरुवार की शाम हुई रवाना
अदलहाट मिर्जापुर।
आयरन गर्ल के नाम से मशहूर अंतराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी निधि पटेल गुरुवार को
कनाडा के सेंट जोन्स न्यूफाउन्डलैन्ड लैब्राडोर में 15 से 21 सितम्बर के बीच आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय कॉमन वेल्थ पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियन 2019 में भाग लेने के लिए मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से शाम 6:15 बजे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से अपने कोच व गुरु कमला पति त्रिपाठी का आशीर्वाद लेकर रवाना हो गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal