
सोनभद्र।
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के उपकप्तान लव वर्मा ने शिक्षक दिवस पर अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिवार को स्मृति चिह्न भेंट किया । बता दें कि लव वर्मा ने अवधूत महाविद्यालय से ही स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण किया है । लव वर्मा ने महाविद्यालय के छात्रों को बताया कि इस महाविद्यालय ने उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सफर तक पहुंचाने में एक मंच तैयार किया जो कि आप सभी को भी एक लक्ष्य निर्धारित सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बनकर के देश की सेवा में लगना चाहिए । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.(श्री) नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि यहां से कोई छात्र अंतर्राष्ट्रीय स्तर पहुँचा आप सभी छात्रों को भी सीख लेते हुए बड़े स्तर पर राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक पहचान बनायें । इस मौके पर प्राचार्य डॉ.(श्री) नीरज श्रीवास्तव, डॉ. अजय सिंह, डॉ. राजेश परिहार, आलोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal