शिक्षक सम्मान बचाओं कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के सभी खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पर शिक्षक सम्मान बचाओं कार्यक्रम के तहत धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के माध्यम से समस्त शिक्षकों ने एक स्वर में प्रेरणा ऐप का विरोध किया।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि प्रेरणा ऐप किसी भी दशा में लागू नही होने दिया जाएगा। इसके लिए समस्त शिक्षकों को एकजुट होने की जरूरत है। इस धरना प्रदर्शन में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ, विशिस्ट बीटीसी संघ, टेट मोर्चा संघ, तापस संघ, अनुदेशक संघ, अटेवा संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रेरणा ऐप शिक्षक विरोधी है। अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 12 सितंबर को जिले के सभी शिक्षको द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जाएगा व 13 सितम्बर को जिलाधिकारी सोनभद्र कार्यालय पर सभी शिक्षकों द्वारा धरना दिया जाएगा।समस्त संगठनों ने इस प्रेरणा रूपी ऐप से मुक्ति दिलाने के लिए आवाज बुलंद किया।
इस मौके पर यूटा जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, टेट संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप त्रिपाठी, तपसा के जिलाध्यक्ष मनीष पांडेय, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ धीरेंद्र पति त्रिपाठी, अटेवा महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह, शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष विमलेश सिंह, बृजबाला सिंह, साधना सारँग, घनश्याम सिंह, संजय सिन्हा, मंगला शंकर तिवारी, संदीप पांडेय, ददन सिंह, प्रभात सिंह आदि मौजूद रहे।

Translate »