शिक्षकों ने दिखायी एकजुटता,बीआरसी पर किया प्रेरणा एप का जबरदस्त विरोध

दुध्दी।बुधवार 11 नवम्बर को प्राथमिक शिक्षक संघ व समस्त शिक्षक संघो के संयुक्त तत्वावधान में बीआरसी स्तर पर पूरे प्रदेश में धरना कार्यक्रम प्रस्तावित था।इसी क्रम में दुध्दी ब्लॉक के शिक्षकों ने बीआरसी पर विद्यालय समय के पश्चात जबरदस्त प्रदर्शन किया।अपराह्न 2 बजे के करीब लगभग सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने अपने सम्मान व हक़ के लिए रोष प्रकट करते हुए धरने पर बैठ गए।इस धरने में सभी एबीआरसी, एनपीआरसी,वरिष्ठ व कनिष्ठ शिक्षकों ने खुल कर प्रतिभाग किया।वक्ताओं के क्रम में सुनील पांडेय(ब्लॉक अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ) ने कहा कि प्रेरणा एप हमारे सम्मान पर चोट है। इसकी उपज हम सबकी ही देन है।अब से कोई भी ऑनलाइन सूचना न दी जाय, क्योंकि हमें कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया।आगे एनपीआरसी व ब्लॉक मंत्री मुसईराम ने कहा कि जिस प्रकार ये प्रेरणा एप शिक्षकों पर लागू है वैसे ही सारे विभाग पर भी लागू क्यों नहीं होता? क्या शिक्षक ही सबसे बडे अपराधी हैं?शिक्षकों पर तानाशाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।पूर्व बीआरसी एवं मण्डलीय महामंत्री (जूनियर शिक्षक संघ) अवधेश कन्नौजिया ने कहा कि शिक्षक का पद सम्मान का पद है। शिक्षक खुले मन से तभी शिक्षण कर सकता है जब वो निर्भीक व तनावमुक्त रहे। सरकार नाना प्रकार के उटपटांग आदेशों से शिक्षकों को तनावग्रस्त कर रही है।ऐसे कार्यों का हम बहिष्कार करते हैं।आगे शिक्षक जितेन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि प्रेरणा एप या कोई भी एप शिक्षकों पर थोपने बिल्कुल अव्यवहारिक और असंवैधानिक है।शिक्षक अपनी मर्यादा के लिए स्वयं उत्तरदायी हैं।शिक्षकों को जागरूक होकर स्थिति की विषमता को समझना होगा व अपने सम्मान को पुनः हासिल करना होगा। सरकार कोई भी तानाशाही पूर्ण आदेश से सुधार नहीं ला सकती।इस अवसर पर एबीआरसी नीरज कन्नौजिया, शैलेश मोहन (ब्लॉक अध्यक्ष, जूनियर शिक्षक संघ),संतोष सिंह,एनपीआरसी चंद्रेश मौर्य, शिक्षक मनोज जायसवाल मो0आज़म,अविनाश गुप्ता, भोलानाथ, फैज, फैयाज, बिहारी लाल, अरुण राय, विजय गुप्ता,मनीष श्रीवास्तव, मंजरी,पूर्णिमा, प्रियंशा, प्रियंका,मीरा,शकुंतला, सरिता,राकेश सिंह,मो0इलियास,उज्ज्वल, देवमुनि,यशवंत, हरिन्दर, अनुज,अतुल, आशुतोष,कुलदीप, मुन्ना,राहुल रंजन, धीरज,अनिल,लाल बहादुर,मिथिलेश,संजय आदि शिक्षक, शिक्षिकायें उपस्थित थे।

Translate »