पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोझरा में बुधवार को रंगारंग कार्यक़म के साथ नि:शुल्क ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

शक्तिनगर सोनभद़ ।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोझरा में बुधवार को रंगारंग कार्यक़म के साथ नि:शुल्क ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं म्योरपुर ब्लाक के पूर्व जेष्ठ ब्लाक प़मुख जगदीश बैसवार ने छात्र- छात्राओं को वेश वितरण करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य को जीवन जीने की कला बताता है।ज्ञान ही मनुष्य को सभी जीवों से श्रेष्ठ बनाता है।

मनुष्य अपने ज्ञान के बलपर ही नित नई ऊंचाइयों को प़ाप्त कर रहा है।उन्होने छात्र-छात्राओं द्वारा प़स्तुत कार्यक़मों की सराहना करते हुए उन्हे दो हजार रुपया देकर पुरस्कृत किया।उन्हो ने छात्र-छात्राओं से नियमित विद्यालय आने एवं परिश्रम के साथ पढ़ने आगे बढ़ने का सुझाव दिया। विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी शक्तिनगर के अधिकारी प़भुनाथ सिंह ने बालिका सशक्तिकरण में भाग लेने वाली दो छूटी बालिकाओं को कलाई घड़ी एवं प़माण पत्र प़दान किया। विद्यालय की ब्यवस्था,स्वच्छता बागवानी की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों तुम देश के भविष्य हो आप की शिक्षा दीक्षा जितनी अच्छी होगी देश का भविष्य भी उतना ही उज्वल होगा। उन्होने सेवा व संस्कार के साथ शिक्षा ग़हण कर देश का योग्य नागरिक बनने की सलाह दी। इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वन्दना के साथ भब्य सांस्कृतिक एवं शारीरिक कार्यक़मो का प़दर्शन किया। विद्यालय के प़धानाध्यापक राजेन्द़ दूबे ने अतिथियों का स्वागत परिचय कराते हुए विद्यालय के शैक्षणिक प़गति का संक्षिप्त रिपोर्ट प़स्तुत किये।

समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प़बन्ध समिति की अध्यक्ष गनेश मती देवी एव संचालन सहायक अध्यापक प़वीण श्रीवास्तव ने किया।कार्यक़म का समापन वन्देमातरम् गीत के साथ किया गया।इस अवसर पर कन्हैयालाल बैसवार,,संजय तिवारी,बैजनाथ मद्देशिया, शुक्लाराम ,अपनादल के दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के उपाध्यक्ष उदित पटेल ग़ाम पंचायत सदस्य सम्तुलिया देवी पाथमिक विद्यालय लेकरझरा के प़धानाध्यापक मनोज सिह, डैनिया की प़धानाध्यापक सुसुम यादव, डुड़ियानार की प़धानाध्यापक संजुला, रंजीत राय, राघवेन्द़ सिंह सहित बड़ी संखया में अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय वेश पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

Translate »