बिजली विभाग के अधिकारी 48 घण्टे में फुके ट्रांसफार्मर बदलने के सरकारी दावों के पलिता लगाता विभाग -सावित्री देवी

एक माह से खराब ट्रांसफार्मर विभाग सो रहा कुम्भकर्णी निद्रा में

चोपन/सोनभद्र। बिजली विभाग के अधिकारी 48 घण्टे में फुके ट्रांसफार्मर बदलने के सरकारी दावों के पलिता लगाता विभाग जनपद सोनभद्र के ग्राम पंचायत चोपन के गड़ईडीह में पिछले 30 दिन से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा है जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीण लोगों ने शिकायत ऑनलाइन 1912 व बिजली विभाग को दर्जनों बार किया लेकिन कोई भी उचित समाधान नही मिला। बिजली बाधित होने की वजह से बच्चों को पढ़ने में व बरसात की वजह से घरों का काम करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आज स्थानीय ग्रामीण लोगों ने इस समस्या के संबंध में मौके पर जनसेविका सावित्री देवी को बुलवाया मौके पर सावित्री देवी ने पहुंच उनकी समस्याओं से अवगत होते हुये सभी जिम्मेदार अधिकारीयों को टेलीफोन से सूचना दिया गया व पूर्व में शिकायत की जानकारी भी दिया गया जिसका शिकायत संख्या-2408190376 है जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सही जवाब नही मिला सब अपना दायित्व को दूसरे का बता पल्ला झाड़ते नजर आये।बिजली विभाग द्वारा शासन के नियम के अनुसार नही हो रहा कार्य अधिकारी लोगों द्वारा की जा रही मनमानी।सावित्री देवी ने कहा की विद्युत विभाग केंद्र व राज्य सरकार के नियमों आदेशों की बार-बार अनदेखी,लापरवाही करते नजर आ रहा है। जिसकी वजह से सरकार की छवि खराब होते नजर आ रही है।गाँव में बिजली न होने की वजह से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने की मिला। इस संबंध में सावित्री देवी ने जिलाधिकारी से की जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।मौके पर उत्तिमा देवी,सुनीता देवी,ओम प्रकास, शिव मंगल, हिरमती,फूलवंती, दुर्गा देवी,शुशीला देवी,अनिता देवी,अनिशा देवी,राम वरन,शुभागी,निशा,कन्हैया, हरिश्चंद्र गौंड,भुवनेश्वर अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Translate »