
दुद्धी।(भीमकुमार) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कादल में बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे एक बुजुर्ग दम्पत्ति आपस में भीड़ गए। गुस्साए बुजुर्ग पति ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी ही पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर डाला। परिजनों ने बताया कि चौरसिया देवी 65 पत्नी रमेशर निवासी कादल ने पिछले कुछ दिनों पूर्व से ही आपसी विवाद में उलझे हुए थे। जिसको लेकर आज रमेशर ने अपने एक निवास स्थान रजखड़ से कादल पुराने मकान पर गया और अपने पत्नी से रजखड़ जाने की बात कहा, जिस पर पत्नी ने न जाने की बात कही। पत्नी की बात कुछ इस तरह नागवार गुजरी कि नाराज बुजुर्ग रमेशर ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी से हुए हमले से दोनों पैर और बांया हाथ पर गंभीर वार होने से फ्रैक्चर हो गया। और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal