दुद्धी-(भीमकुमार) वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर 3 टोल प्लाजा पर जनता से वसूली हो रही है वही मरम्मत आज भी अधूरा है क्योंकि बिना सड़क ठीक हुए वसूली करना व्यवहारिकता से परे है।हाथीनाला से अदलहाट तक उपशा के तीन टोल प्लाजा है जिस पर वसूली जारी है लेकिन जनता के सुविधा के नाम पर कुछ नही।जो नियम के विपरीत है।पहले सड़क को ठीक किया जाना चाहिए , बीच मे पेड़ पौधे लगे होने चाहिए तब जाकर वसूली होनी चाहिये।।लेकिन इसके विपरीत वसूली किया जाना अनुचित है।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री व डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि हाथीनाला से लेकर अदलहाट तक रास्ते कई जगह खराब है और अभी तक बनवाये भी नही जा चुके है। उन्होंने कहा कि यू पी स्टेट हाईवे ऑथोरिटी के अधिकारी,मैनेजर, व अन्य अधिकारी सिर्फ और सिर्फ जनता से टोल टैक्स वसूली करना जानते है ,उनकी सुख सुविधाओं का कोई ख्याल नही रखते हैं जिसके कारण कई जगह दुर्घटना हो रही है।हाथीनाला टोल प्लाजा से पहले, हाथीनाला टोल प्लाजा के बाद परासपानी केआगे, ड़ाला, चोपन बाजार , सलखन ,हिन्दुवारी, व अहरौरा में जगह जगह रास्ते इस तरह है कि कोई भी रफ्तार चल रही चार पहिया वाहन या दो पहिया वाहन कभी भी दुर्घटना ग्रस्त हो सकती हैं।। इसका जिम्मेदार उपशा के अधिकारी व मैनेजर है ।ये लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी नहीं कर रहे हैं ,केवल लूट मचाये हुए हैं।नियम यह भी है कि एक तरफ से जाते हुए वाहनों के लाइट दूसरे तरफ से आते हुए वाहनों के लाइट से टकराना नही चाहिए लेकिन उपशा के अधिकारियों की निष्क्रियता से कुछ नहीं हो रहा है और दुर्घटना हो रही हैं जिसमे कई लोगों की जान भी चली जा रही हैं।इस तथ्य पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।। उन्होंने जिलाधिकारी सोनभद्र से माँग किया है कि इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें ,अन्यथा इस पूरे प्रकरण को उत्तर प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार के सम्बंधित मन्त्री से मिलकर कार्यवाही कराई जाएगी।