रेणुकूट(सोनभद्र) पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित हाइडिल एवं सिंचाई विभाग कालोनी के वार्ड 10 में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर हजारो रुपए की चोरी कर ली है। मुक्तभोगी हाइडिल कर्मचारी कृष्णा सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए चोरी का खुलासा करने की मांग की है,जिस समय चोरी हुई मकान मालिक सपरिवार अपने पैतृक गांव बिहार ग्रे हुए थे और मकान एकदम खाली पड़ा। वार्ड 10 निवासी कृष्णा सिंह पुत्र स्व बिंदेश्वरी सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि बीते 3 सितंबर को वह अपने रिश्तेदारी में भभुआ बिहार गए हुए थे। वहां से वापस लौट कर शुक्रवार की शाम को जब पिपरी स्थित अपने आवास पर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा हुआ था घर में प्रवेश करने पर सारी चीजें इधर-उधर बिखरी हुई थी और अलमारी में रखी हुई अटैची फर्श पर पड़ी हुई थी जिसमें कोई भी सामान नहीं था। घर की हालत देखकर उन्होंने कालोनी व आसपास के लोगों को अवगत कराते हुए आज शनिवार को तत्काल थानाध्यक्ष पिपरी को सूचना दी थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। तहरीर में उन्होंने लिखा है कि चोरों ने अटैची में से सोने का हार, सोने की सिकड़ी, सोने का झुमका, सोने की अंगूठी, सोने का झाला, सोने का कुंडल जिसकी कुल अनुमानित कीमत पाच लाख रुपए तथा नकद पंद्रह हजार रुपए सहित तमाम अन्य महत्वपूर्ण कागजात चोरी हो गए। उन्होंने कहा कि चोरी के दौरान उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, उन्होंने घटना का मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी का खुलासा करने की मांग की है। इस घटनाक्रम की जानकारी धीरे-धीरे पूरे-पूरे पिपरी कालोनी में फैल गई लोगों का कहना है कि पिपरी कालोनी में इस तरह की चोरी की घटनाएं आए दिन लगातार हो रही है जिससे लोगों में अपने सामान और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal