खड़िया क्षेत्र के मशीनी बेड़े में शामिल हुआ नया टायर हैंडलर

सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के खड़िया क्षेत्र के मशीनी बेड़े में शुक्रवार को एक नया टायर हैंडलर शामिल हुआ। खड़िया क्षेत्र की न्यू वर्कशॉप में क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए॰ एन॰ पाण्डेय ने नए टायर हैंडलर का शुभारंभ किया और उसकी खूबियों का जायजा लिया।

नया टायर हैंडलर डंपर के टायर खोलने की नई तकनीकों से लैस है और इसके ऑपरेटर का केबिन वातानुकूलित है। नए टायर हैंडलर को मिलाकर अब खड़िया क्षेत्र के पास 02 टायर हैंडलर हो गए हैं।

बहूद्देशीय टायर हैंडलर के काम करने की शुरुआत के साथ खड़िया क्षेत्र में कार्यरत डंपरों के टायरों को कम समय में सुरक्षित तरीके से बदलने की सहूलियत मिलेगी, जिससे क्षेत्र के डंपरों की उपलब्धता एवं कैपेसिटी यूटिलाइजेशन में बढ़ोत्तरी होगी और खड़िया क्षेत्र में होने वाले कोयला उत्पादन एवं प्रेषण (डिस्पैच) तथा उत्पादकता में वृद्धि होगी।

टायर हैंडलर के शुभारंभ के अवसर पर पर खड़िया परियोजना अधिकारी सैयद गौरी, स्टाफ अधिकारी (उत्खनन) श्री ए॰ के॰ बोस, परियोजना अभियंता धीरेन्द्र सिंह, मुख्य प्रबंधक (कार्यशाला) एन॰ के॰ सिंह एवं वरीय प्रबंधक नागेन्द्र कुमार और बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Translate »