आदित्य सोनी
रेणुकूट(सोनभद्र)बी.आई.सी.ए कंप्यूटर इंस्टीट्यूट रेणुकूट में धूमधाम से डॉ०राधा कृष्णन का जन्मदिन ‘ शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया गया।इस अवसर सर्वप्रथम प्रधानाचार्य संस्था के डायरेक्टर जी.के.मदान ने डॉ०सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं क्रमशः सभी शिक्षकों और आज के छात्राध्यापकों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात संस्था के डायरेक्टर एवं सभी शिक्षकों ने मिलकर केक काटा,समारोह में कंप्यूटर सेंटर एवं ब्यूटीशियन कोर्स के छात्र एवं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी कलात्मक अभिरुचि को प्रदर्शित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ अनन्या पाठक,रीना,सोनू तिवारी,दीपिका,पुष्पा,ईशानी और अंजलि ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।नृत्य के बाद ब्यूटिशियन कोर्स की पूजा पांडे,कृतिका शिवांगी,अनामिका,दीक्षा, मनीषा, सोनम, सुमन,सपना,करिश्मा अनुराधा, पीहू,सोनी,मिताली आकांक्षा सहित अन्य छात्राओं ने अत्यंत कलात्मक बहुत सुंदर और भव्य नृत्य प्रस्तुत किया।
समारोह के अंत में संस्था के डायरेक्टर जी.के.मदान ने बच्चों को राधाकृष्णन जी के आदर्शों को अपनाने पर जोर देते हुए समस्त शिक्षक समुदाय को भी उनके आदर्शों के आलोक में अपने मूल्यांकन पर चिंतन करने की प्रेरणा दी और शिक्षकों को उपहार वितरित किया।इस अवसर पर कंप्यूटर शिक्षिका ज्योति राय, रेनू सिंह,साक्षी सिंह एवं बी.आई.सी.ए ब्यूटीशियन कोर्स की शिक्षिका शिवानी वर्मा एवं आदित्य सोनी,अभय सिंह सहित समस्त छात्र-छत्राएँ उपस्थित रहे।