
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत पोखरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।पशु पालक किसान अपने-अपने बीमारियों से जूझ रहे पशुओं को लेकर पहुंचे जहां आई चिकित्सकों की टीम के द्वारा ईलाज किया गया। पशुओं को नि: शुल्क कृमि नाशक दवा बधियाकरण टीकाकरण समेत गर्भावस्था की जांच भी की गई।मेले में पशुपालकों को विभागीय योजनाओं जैसे सेक्स सार्टेड सीमेन बैकगार्ड पोल्ट्री पशुधन बीमा बकरी सूकर पालन एवं भेंड़ पालन तथा अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इस मेले के मुख्य अतिथि देव नारायण सिंह खरवार जिला पंचायत सदस्य डा.वी के सिंह डा. हेमंत कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी बीजपूर पिपरी म्योरपुर तथा पशु प्रसार अधिकारी शशि सोनकर सुरेश दुबे समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal