
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी।विकास खण्ड के बभनी ग्राम पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास मे ग्राम प्रधान के भाई द्वारा अवैध वसुली का आरोप ग्रामीणों ने लगाते हुए गाव मे प्रदर्शन किया है।ग्रामीणों का आरोप था कि प्रधान के भाई द्वारा आवास दिलाने के नाम पर अवैध वसुली किया गया है।
बभनी के दरनखाड टोला निवासी सुमन ,गोलरी ,किरन,वेगमती,कंचनिया ,कुसरिया,सीता,दादु,धर्मावतार ,ओम प्रकाश ,कमला ,ज्वाला ने आरोप लगाया है कि प्रधान के भाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के नाम पर लाभार्थियों से पाच से दस हजार रुपये वसुलने का आरोप लगाया है।कहा कि जो लाभार्थी पैसा नही दिया उसको आवास ही नही दिया गया।इसके साथ ही दरनखाड के ग्रामीणों ने यह भी बताया की पैसा कम होने के कारण आवासों में बगैर खिड़की दरवाजे के ही रहना पड रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की माग की है।और आवास मे धन की वसुली की जाच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की माग किया है।
आवास दिलाने के नाम पर लाभार्थियों से कोई पैसा नही लिया गया है।यह झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
राजनारायण ,ग्राम प्रधान बभनी
कोटःमामले की जानकारी नही है अगर लाभार्थियों से आवास के नाम पर पैसा वसुला गया तो इसकी जाच कराकर आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा।
आशुतोष श्रीवास्तव,सहायक विकास अधिकारी पंचायत
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal