योजनाओं को थोपने की परम्परा खत्म करने की उठी आवाज
म्योरपुर ब्लॉक सभगार में प्रधान संघ की बैठक सम्पन्न
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
8318670533
म्योरपुर ब्लॉक सभगार में गुरुवार को प्रधान संघ की बैठक जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष श्याम विहारी यादव के अध्यक्षता में समन्न हुई।इस दौरान प्रधानो ने सरकार के उस निर्णय की निंदा की और सवाल उठाया जिसमे प्रधानो की संपत्ति की जांच की बात कही गयी है।अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि ग्राम सभा विधान सभा और लोक सभा तीनो की जांच हो और विधायक ,सांसद, जिला अध्यक्ष के संपत्तियों की भी जांच होनी चाहिए।कहा कि सरकार ईमानदारी दिखाना चाहती है तो सभी की जांच कराए।म्योरपुर प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेम चंद यादव ने कहा कि कोई भी प्रधान शौचालय निर्माण को लेकर शपथ पत्र नही देखा ।कहा कि ग्राम सभा के निर्णय पर ग्राम पंचायत में विकास कार्य होना चाहिए लेकिन अधिकारी योजनाएं हम पर थोपती है यह विल्कुल उचित नही है।कहा कि कोई ऐसा काम नही है जिसमे कमीशन की मांग नही की जाती और वही लोग जांच की बात कहते है।सरकारी कर्मचारियों को वेतन और कमीशन दोनों किस हक से चाहिए।इसकी जांच भी होनी चाहिए।मौके पर बुद्धिनारायन, लालता जायसवाल दिनेश जायसवाल राम दयाल ,श्री राम वियार शिव प्रसाद यादव,ब्रिज बिहारी ,सरदार मान सिंह, रविन्द्र शांति देवी,रामचन्द्र,कलावती देवी ,चुन कुँवर आदि प्रधान उपस्थित रहे ।संचालन बुद्धिनारायन यादव ने किया