बैंक मित्र द्वारा ग्राहक हुए ठगी के शिकार

*दो प्रतिशत लालच देकर आदिवासियों को ठगा
*ऐसी कोई योजना बैंक में नही -शाखा प्रबंधक कचनरवा
कोन/सोनभद्र- स्थानीय थाना क्षेत्र के गिधिया गाँव के टोला अजनिया निवासी बैंक मित्र श्यामसुंदर पनिका पुत्र अनंदार पनिका ने उक्त गाव के ही इलाहाबाद बैंक के पांच खाताधारको से बैंक में बीमा कराने की बात कहते हुए पैसा निकलवा कर ठगी का शिकार बना दिया।जिसकी शिकायत गिरवर गोंड ने कोन थाने में लिखित रूप से प्र्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है।अजनिया निवासी पीड़ित बन्धुलाल,मोहरलाल,संजीव कुमार व् रामधनी का कहना की बैंक मित्र ने हमलोगों से कहा कि आपलोग अपने खाते से पैसा निकाल कर हमें दें इलाहाबाद बैंक ने बीमा की एक नई स्किम शुरू की है जिसके तहत आपका पैसा जमा कर दिया जाएगा और आपको जमा धनराशि का ब्याज दो प्रतिशत प्रतिमाह मिलेगा और अगर आपको कभी भी पैसे की जरूरत पड़ी तो अपना पैसा निकाल सकते है।लेकिन जरूरत पड़ते ही प्रार्थी गिरवर गोड़ जब बैंक में पैसा निकालने गया तो उसके खाते में पैसा ही नही था तो उसने इस बारे में बैंक मैनेजर से पूरी घटना को बताते हुए जानकारी लेनी चाही तो मैनेजर ने उसे इस तरह की इलाहाबाद बैंक में कोई भी स्किम नही होने की बात बताई। पीड़ित उपभोक्ताओं की माने तो गिरिवरधारी 1 लाख 10 हजार,मोहरलाल 80 हजार,बन्धु 60 हजार,संजीव 25 हजार,रामधनी 35 हजार रूपये बैंक मित्र के बताए गए योजना में निवेश किया गया है।सूत्रों की माने तो क्षेत्र में ठगी किये गए ग्राहकों की संख्या और भी बढ़ सकती है इस तरह की ठगी की घटना से उपभोक्ताओं में भय व्याप्त है। यही नही अक्सर क्षेत्र में कई बैंक मित्र ऐसे भी है जो ग्राहकों का पैसा ज्यादा निकाल कर कम देते है और पकड़े जाने पर समझौता करते है

Translate »