
शाहगंज।सोनभद्र (सर्वेश कुमार)- कस्बा चौकी मे शनिवार को बावन द्वादशी एवं मोहर्रम पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक का एक सप्ताह के भीतर दोबारा आयोजन गुरुवार को सांयकाल किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह व एडिशनल एसपी ओ०पी०सिंह ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी अमन चैन के साथ त्योहार मनाया जाना चाहिए जिससे आपसी सौहार्द बना रहे। एडीएम ने कहा कि इस बर्ष बावन द्वादशी और मोहर्रम एक ही दिन पड जाने से दोनों वर्ग के लोगों से अपील है कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को परम्परागत ढंग से मनाऐ हमारे हिंदुस्तान में हर त्यौहार में आपसी सहयोग देखने को मिलता है जो हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल है। एडीशनल एसपी ने उपस्थित लोगों से कहा कि शाहगंज से राजपुर सडक़ पर जितने भी मकान हैं बावन द्वादशी और मोहर्रम तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को मकान किराए पर ना दे और किसी नये आदमी के आने-जाने पर नजर बनाए रखें और संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दे। त्योहार में किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न करने वालो से पुलिस सख्ती से निपटेगी और डीजे पर पुर्णतया प्रतिबंध हैं तथा सुरक्षा के मद्देनजर उक्त सडक़ पर बने मकानों के छतो पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे सिविल ड्रेस में जगह-जगह निगरानी के साथ पुलिस की पैनी नजर रखेगी। साथ ही ग्राम प्रधान बेलाटाड को निर्देशित किया कि उक्त सडक पर सभी विद्युत पोल मे प्रकाश के लिए बल्ब लगवा दे। इस मौके पर सीओ राम्आशीष यादव, एस्एच्ओ भुनेश्वर पांडेय, चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, शाहिद यादव, हेड कांस्टेबल उमाशंकर सिंह, जन्मेजय कुशवाहा, श्यामविहारी सेठ, मार्तण्ड सिंह, राम्अवध कुशवाहा, राजकुमार संघर्षी, राजु खान, बीरु पटेल, मुन्ना पांडेय, कमलेश कुमार, लुकमान, रबिन्द्र कुशवाहा सहित दोनों पक्षों के अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal