शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया डॉ.राधाकृष्णन का जन्मदिवस।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)

बभनी। विकास खंड में डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में इस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर डा० राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दिवस पर मुख्य तौर पर स्कूली बच्चों ने शिक्षक के रूप में गुरूवार को अपने-अपने स्कूलों में भूमिका निभाई।

इस दौरान कई स्कूलों में विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों को उपहार भी दिए गए।

दक्षिणांचल ग्रायोदय इण्टर कालेज बभनी में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ग्रासीम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के मानव संसाधन प्रबंधक असीम कुमार दत्ता एवं संदीप राठौर (पर्यावरण ) विभागाध्यक्ष तथा जिला पंचायत सदस्य श्री देवनारायन सिंह खरवार के कर कमलों द्वारा किया गया।सबसे पहले भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के के चित्र व माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। ।

जबकि कार्यक्रम के मंच का संचालन सूर्यकान्त दुबे ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सामूहिक गान के साथ-साथ कई प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को इस आयोजन पर बधाई दी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने समूह गान सहित डॉ. राधाकृष्णन की जीवनी पर रोशनी भी डाली। स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन को सारा देश याद कर रहा है। पूरे विश्व में उन्होंने अपने काम विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में अलग छाप छोड़ी है, लिहाजा हमें भी चाहिए कि उनके बताए गए मार्ग पर चलें।
परिषदीय विद्यालयों सहित,राजकीय इण्टर कालेज चपकी,इण्टर कालेज शिक्षण संस्थान देवना टोला,जनता शिक्षण संस्थान बभनी,अमेरिकन पब्लिक स्कूल,एम.एस.डी एकेडमी देवनाटोला में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। यहां अंतर हाउस संगोष्ठी और फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जवाहरलाल पाण्डेय की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर भी प्रकाश डाला। संगोष्ठी में शिक्षक विषय पर बेहतर विचार रखने वालों में एनपीआरसी विनोद कुमार व चन्द्रजीत सिंह,श्यामलाल ने प्रकाश डाला।

इस मौके लगभग पचास शिक्षकों को सम्मानित किया गया।बच्चों ने शिक्षको को कलम-डायरी,अंगवस्त्र देकर शिक्षकों को शिक्षक दिवस का बधाई दिए।
इस मौके पर दक्षिणांचल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एस.के.पाण्डेय,आकाश सिंह,कृष्णकान्त सिंह यादव,अनिल,मनीष पाण्डेय,अंशु पाण्डेय,जाग्रृति,बी.डी पाण्डेय,अशोक यादव,प्रवीण सिंह, सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।

Translate »