पत्रकार के साथ हो न्याय
– आज लखनऊ में IFWJ देगा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
मिर्ज़ापुर में मिड डे मील में नमक रोटी परोसे जाने का विडियो बनाये जाने वाले पत्रकार पवन जायसवाल पर प्राथमिकी का यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की सोनभद्र इकाई ने कड़ा विरोध किया है, संगठन के जिलाध्यक्ष विजय विनीत एवं शांतनु विश्वाश ने डीएम के इस कदम की निंदा करते हुए तानाशाही का उदाहरण बताया है।
विजय विनीत ने कहा कि डीएम के इस कदम से सरकार की भी छीछालेदर हो रही है।
विजय विनीत ने कल प्राथमिक विद्यालय शिऊर का दौरा कर सम्बंधित लोगों से मुलाकात की और एक विस्तृत रिपोर्ट लखनऊ भेज दी।
इंडियन फेडरेसन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमन्त तिवारी व यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर दूबे के नेतृत्व में आज एक दल मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेगा, उल्लेखनीय है कि उपरोक्त पदाधिकारीगण पहले भी इस संदर्भ में डीजीपी से मिलकर अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं।
वरिष्ठ पत्रकार और यूनियन के सीनियर लीडर विजय शंकर चतुर्वेदी एवं संजय द्वीवेदी ने कहा कि मिर्ज़ापुर के डीएम दोषियों पर कार्यवाही करने के बजाय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कंडक्ट बता रहे हैं , जो निंदनीय है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal