सोनभद्र। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सेंट जोसेफ कान्वेंट हाई स्कूल के बच्चों द्वारा नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान बच्चों द्वारा दुकान- दुकान पर जाकर स्वच्छता के तहत कूड़े को लेकर कूड़ेदान में रखा गया। और लोगों से यह निवेदन किया गया कि अपने बूढ़े को कूड़ेदान में ही फेंके, ताकि स्वच्छ वातावरण बना रहे। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया, और बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।

बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, अगर बच्चों द्वारा समाज को यह मैसेज देने का प्रयास किया जा रहा है कि, आप लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो ,और सड़कों पर गंदगी ना फैलाएं तो, इसका अक्षरसः पालक नगरवासियों को करना चाहिए।

क्योंकि कूड़ा सड़क पर फेंकने से तमाम प्रकार की बीमारियों का जन्म होता है। जिससे बच्चों के साथ-साथ बड़े- बुजुर्ग भी बीमार होकर अस्पतालों में जाते हैं ।अगर कूड़ा का सही निस्तारण हो तो, इस समस्या से निजात मिल सकती है। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की पूरी टीम सहयोग में उपस्थित रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal