बीआरसी पर शिक्षकों ने प्रेरणा एप का जताया विरोध, हुए लामबन्द

दुद्धि।प्रेरणा एप लगातार लागू होने से पहले ही सरकार के गले की फांस बनती जा रही है।बुधवार को बीआरसी पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग व प्रेरणा एप के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम था।उक्त दोनों कार्यक्रम का शिक्षकों ने सीधे बहिष्कार कर दिया।इस बाबत जिलाध्यक्ष अशोक सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सुनील पांडेय ने बताया कि सरकार शिक्षकों के प्रति बेहद उदासीन व खराब रवैया अपना रही है।प्रेरणा एप के जरिये अब शिक्षकों के सम्मान व निजता पर भी आघात किया जा रहा है जिसे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहाँ उपस्थित एबीआरसी नीरज कन्नौजिया, शैलेश मोहन,संतोष सिंह आदि शिक्षकों ने भी कड़ा रोष जाहिर करते हुए कहा कि अब लड़ाई हमारे सम्मान व हक़ की हो चुकी है और शिक्षक अपने सम्मान पर चोट कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।सरकार को प्रेरणा एप बन्द करना ही होगा अन्यथा भीषण आंदोलन होंगे।शिक्षक को सिर्फ शिक्षण कार्य तक सीमित रखा जाय उसे मजदूर और फोटोग्राफर न बनाया जाय।इस अवसर पर अवधेश कन्नौजिया, मुसई राम, सलीमुल्लाह, मो0 इलियास,श्यामबिहारी चौधरी,रामरक्षा, अविनाश गुप्ता,उषा चतुर्वेदी, अंजुम आरा,अजीत कुमार,भोलानाथ, सर्वेश त्रिपाठी, अखिलेश गुंजन,यशवंत सिंह,मुन्ना गुप्ता,शिवम चौधरी, विनोद,लाल बहादुर, परवेज आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Translate »