
म्योरपुर/सोनभद्र@विकास अग्रहरि
म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरी पर चल रहे प्रेरणा ऐप्प प्रशिक्षण का शिक्षक संघ के विभिन्न संगठनों के जिला पदाधिकारियों के साथ शिक्षकों ने बहिष्कार किया।प्रशिक्षण का एक सुर में शिक्षकों ने विरोध का राग अलापते हुए ऐप्प का पुरजोर विरोध किया।प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने अगुवाई करते हुए कहा कि प्रेरणा ऐप्प से कोई भी शिक्षक सूचना नही देगा।शिक्षक केवल शिक्षण कार्य से ही मतलब रखेंगे।सरकार जो ऐप्प लागू करने जा रही है उससे शिक्षा की व्यवस्था चौपट हो जाएगी सूचना उपलोड करते-करते ही

शिक्षकों का समय बीत जाएगा।जब तक सरकार शिक्षकों की मुख्य मांगों को नही लागू करती और प्रत्येक शिक्षकों को टेबलेट नही दे देती है है तब तक प्रेरणा एप्प का विरोध जारी रहेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष इक़रार हुसैन ने कहा कि इस ऐप्प से सरकार मूल कार्य से भटका रही है।ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की तानाशाही हम सब कत्तई बर्दाश्त नही करेंगे।अजय सिंह, उपाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी,हीरामनी ने भी अपने वक्तव्य में प्रेरणा ऐप्प/प्रशिक्षण का बहिष्कार कर संगठन के विचारों का कंधे-कंधे मिलाकर समर्थन किया।इस दौरान एवीआरसी विनोद पांडेय, एनपीआरसी देवेश कुमार, मोहन मिश्रा, सुरेन्द्र, महेंद्र प्रताप सिंह, विजय शंकर, आनन्द चौबे, अनिता, प्रकृति, पतिराज, सूर्य प्रकाश पाल, राममूर्ति, नंद लाल गुप्ता, बसंत, संजीव त्रिपाठी, पूर्णमाशी, सुरेश, ओंकार नाथ यादव, अवनी कुमार, केशरी नन्दन, अल्पना, नीलम सिंह, संतोष बाला, सरला मिश्रा, संध्या रानी, रेनू मौर्या, शशि किरण, सावित्री सिंह, सुषमा आर्या, अशोक मिश्रा, अवध बिहारी, राजबिहारी, शर्मिला बेगम, अबुल कैस सहित भारी संख्या में मौजूद शिक्षकों ने बहिष्कार किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal