ट्रेनों के संचालन को लेकर व्यापार मंडल ने किया मांग

चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
जनहित व व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए चोपन उधोग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन द्वारा एक पत्र के माध्यम से संसद सदस्य से मांग करते हुए लिखा गया है कि चोपन जंक्शन एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है जहां शक्ति नगर एवं रावट्सगंज क्षेत्र के लगभग हजारों की संख्या में यात्री प्रतिदन रेल मार्ग से अपनी यात्रा करते हैं यहां से दर्जनों ट्रेनो का संचालन होता है जो कि देश के विभिन्न स्थानों को जाती हैं चोपन स्टेशन पर दूर दराज के यात्री आकर ट्रेन पकड़ते हैं ऐसे में जनहित व व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सिंगरौली से जबलपुर तक जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन संख्या 11651/52 को नियमित चोपन से होकर चलाया जाये, सिंगरौली से वाराणसी तक जानेवाली इंटरसिटी ट्रेन संख्या 13345/46 नियमित चलने वाली ट्रेन में चेयरकार जो पहले था उसे पुनः शामिल कराया जाय तथा वाराणसी में इसका ठहराव पांच से छ घंटे किया जाय जिससे कि व्यापारी अपना कार्य कर वापस इसी ट्रेन से आ सके, सिंगरौली से भोपाल तथा सिंगरौली से निजामुद्दीन ऐक्सप्रेस ट्रेन को चोपन से होकर चलाया जाय जो कि सिर्फ साफ सफाई व मेंटनेंस के लिए चोपन आती है जिससे न तो आम जनता को लाभ है न रेल को इसी तरह शक्ति पुंज ऐक्सप्रेस ट्रेन संख्या 1147/48 जो हाबड़ा से जबलपुर तक जाती है जो प्रतिदिन चलती है उसे मुंबई तक चलाया जाय साथ ही पैंन्टीकार की भी व्यवस्था की जाय जिससे कि आम जनता इसका लाभ ले सके। इसके साथ ही यह भी मांग किया गया कि गाड़ी संख्या 18009/10 तथा 19413/14 गाड़ी संख्या का ठहराव रेनुकुट में कराया जाय गाड़ी संख्या 12873 /74 का ठहराव दुध्दी नगर स्टेशन पर कराया जाय व गाड़ी संख्या 18613/14 का ठहराव विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर जनहित को ध्यान में रखते हुए कराया जाय जिससे कि आम जनता को सिधे सिधे लाभ मिल सके।

Translate »