शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) विकास खंड घोरावल के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय ओडहथा में बच्चों को ड्रेस और बैग वितरण बुधवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद पकौड़ी लाल कोल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ सिंह पटेल ने की इस दौरान कुल 182 बच्चों को ड्रेस और बैग का वितरण किया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि जिस तरह से इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय ओडहथा मे बच्चों मे पढ़ाई का वातावरण व पठन-पाठन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है और बच्चों में कंपटीशन की भावना होना यह दर्शाता है कि विद्यालय के शिक्षक पूरी इमानदारी से पठन-पाठन का कार्य करा रहे हैं ।

उन्होंने विद्यालय में बच्चों को किसी तरह की समस्या ना हो उसके लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक की तारीफ करते हुए कहा कि अगर जनपद के हर शिक्षक ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें तो जनपद शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहेगा। भाजपा नेता माला चौबे ने कहा कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक व अभिभावकों से विद्यालय की कमियों को बताना व उसका समाधान करना वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना यह बहुत ही सराहनीय कदम है । इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृता सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया व सांसद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन वकील अहमद ने किया इस अवसर पर, भोला सिंह , संजय मिश्रा ,नागेंद्र मौर्य , श्री प्रकाश सिंह, आलोक पटवा, संजय सिंह अमीत श्रीवास्तव, मारकंडे पांडेय , अभिषेक केजरीवाल ,नुसरत , समेत कई लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal