सोनभद्र(सतीश चौबे)ओबरा नगर में विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संरक्षक आलोक भाटिया व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल के नेतृत्व में व्यापारी गणों ने बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में श्री भाटिया व सुशील गोयल ने बताया कि ओबरा सी के निर्माण से एक मात्र मुख्य मार्ग कॉलोनी रोड पर आए दिन मालवाहक गाड़ियां, सवारी गाड़ियां तथा निजी वाहनों की भरमार हो गई है जिससे जाम की समस्या तथा दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है।मांग किया कि नगर में प्रथम दृष्टया सुभाष तिराहे के निकट एवं कान्वेंट तिराहे के निकट पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाए।बताया कि कान्वेंट तिराहे से आर्य समाज तक खड़ी चारदीवारी को थोड़ा पीछे कराया जाए जिससे आवागमन में परेशानी ना हो।साथ ही बताया कि थाने चौराहे से कान्वेंट स्कूल के मध्य एक भी सुलभ शौचालय तथा मूत्रालय का निर्माण नहीं है जिससे प्रतिदिन आम जनमानस को असुविधा हो रही है।उन्होंने बताया कि पूर्व में उक्त मांगो को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड एवं कार्यदायी संस्था दुसान कंपनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में थाना दिवस पर वार्ता की गई थी लेकिन आश्वासन के बावजूद अभी तक समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका है जिससे नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है।व्यापारीगणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि उक्त समस्याओं पर जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए जिससे आम जनमानस को तमाम परेशानियों का सामना ना करना पड़े।ज्ञापन सौंपने में सुशील
कुशवाहा ,मिथिलेश अग्रहरि, सुमित खत्री,अशोक यादव, तुलसी गुप्ता ,मुस्लिम अंसारी आदि मौजूद रहे।