सर्प दंस से बृद्ध की मौत, परिजनों में कोहराम

दुद्धी।(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के कटौली गांव में बीती रात करीब 11 बजे एक बृद्ध ने घर के बाहर जाकर पशुओं के पास गया था कि उसे जहरीले सांप से डंस लिया जिसे बृद्ध की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि की 63 वर्षीय हरी प्रसाद पुत्र स्व0 बब्बन निवासी कटौली ने बीती रात को पशुओं के पास गया था कि अचानक एक सांप काट लिया जिसे घर मे आते ही मुह से झाग आने लगा तभी परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया जहाँ चिकित्सकों ने बृद्ध को मृत घोषित कर दिया।

Translate »