
दुद्धी।(भीमकुमार) विंढमगंज थाना क्षेत्र के बोम गाँव मे आज एक दबंग परिवार के लोग ने एक 55 वर्षीय बृद्ध को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित के पति कन्हाई लाल निवासी बोम ने बताया कि पिछले मई के महीने में ग्राम प्रधान नकछेदी यादव ने पंचायत के माध्यम से समझौता कराया था कि आज के बाद किसी भी तरह का कोई विवाद नही करेंगे। पर रामखेलावन पुत्र स्व0 असर्फी निवासी बोम ने अपने बेटे आंनद बेटी अंजू पत्नी के साथ आज राजकुमारी 55 पत्नी कन्हाई लाल निवासी बोम को ओझा बताकर घेर लिए और बृद्ध महिला को मार पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे परिजनों ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal