दुद्धी सोनभद्र।(भीमकुमार) क्षेत्र के ग्राम बघाडू में बिजली का तार जोड़ने पोल पर चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। 35 वर्षीय रविंदर खरवार पुत्र रामखेलावन खरवार निवासी रन्नू मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे बघाडू के औराडण्डी टोले में तार जोड़ने के लिए पोल पर चढ़ा। इस बीच लाइन आ जाने से वह तार में चिपक गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना 100 डायल को दी। बताया जाता है कि मृतक गांव-गांव जाकर लाइन दुरुस्त करने का कार्य किया करता था। मंगलवार को बघाडू के ग्राम प्रधान पति ललित गोंड़ ने उसे गांव में लाइन ठीक करने के लिए बुलाया था। मगर रास्ते मे औराडण्डी टोले में रुककर वह लाइन बनाने लगा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal