पखवाड़े बाद हुई बारिश, किसानों के खिले चेहरे, गर्मी से मिली थोड़ी राहत।

प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया – हंडिया क्षेत्र में आज लगभग एक पखवाड़े बाद हुई बारिश से किसानों के चेहरे पर खुसी की लहर सी दौड़ गयी है और बारिस होने की वजह से मानसून थोड़ा ठंडा हुआ है और लोगो को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है।बारिस न होने के कारण लोगो की फसल सूखने लगी थी और बहुत ही ज्यादा उमस भरी गर्मी भी पड़ रही थी।बारिस न होने से किसान जहाँ अपनी खेती को लेकर चिंतित थे वही लोगो मे तमाम प्रकार की बीमारियों का भी आगमन हो चुका था।जिससे लोगो को बहुत ही नुकसान हो रहा था लेकिन आज एक पखवाड़े के बाद हुई बारिश से ऐसा लगता है कि लगभग हर समस्या का समाधान हो जाएगा।
सड़को पर पसरी गंदगी-
बारिश होने से एक तऱफ जहाँ लोगो को थोड़ी बहुत राहत मिली है वही दूसरी ओर सड़को पर जलभराव होने के कारण गंदगी फैली हुई है।

Translate »