वाराणसी।निवेदिता मर्डर का एसएचओ लंका वाराणसी भारत भूषण तिवारी ने किया खुलासा पति ही निकला कातिल 2 महिला सहित 5 गिरफ्तार।
बताते चले कि बीते 11 अगस्त की रात में लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर में अध्यापिका निवेदिता सिंह की सिर कूचकर व धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी।जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गया था।इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करना लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी के लिये चुनौती था।लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी ने बताया के मृतका के अंतिम समय में किये गये फोन काल इस हत्याकांड का खुलासा करने में कारगर साबित हुआ।उन्होंने बताया के शिक्षिका निवेदिता सिंह के हत्या की साजिश उसके पति शैलेंद्र सिंह ने ही दूसरी पत्नी काजल (रिश्ते में निवेदिता की चचेरी बहन)के साथ मिलकर रची थी।इस हत्याकांड में 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी।शैलेंद्र सिंह की निवेदिता सिंह से वर्ष 2008 में हुई थी। शादी के बाद बेटी पैदा हुई जो 15 दिन बाद मर गयी। उसके बाद एक और बेटी पैदा हुई जो दिव्यांग है। दोनों में विवाद होने लगा और 2 वर्ष पूर्व पत्नी व बेटी को छोड़कर भिलाई (छत्तीसगढ़) रहने लगा।इस बीच निवेदिता की चचेरी बहन काजल से शैलेन्द्र सिंह का अफेयर हो गया और भिलाई में उससे शादी कर ली। इसके बाद वह निवेदिता पर तलाक देने का दबाव बनाने लगा लेकिन वह नहीं मानी।निवेदिता ने कोर्ट से केस किया था जिसमे कोर्ट ने हर महीने भत्ता देने का भी आदेश दिया था।
इसके बाद दिल को दहला देने वाली सनसनीखेज साजिश रची गयी।शैलेंद्र ने काजल और काजल की सहेली गीता रायकवार के द्वारा 5 लाख का सुपारी दिया गया।गीता अपने पति राजेश रायकवार सहित झांसी निवासी शुभम परिहार व रोहित के साथ 10 अगस्त को वाराणसी आने के बाद रेकी शुरू की।इसके बाद 11 अगस्त को घर में घुसकर गीता, रोहित,राजेश, शुभम ने मिलकर निवेदिता के सर पर चापड़ व लोहे के राड से वार किया।मृतका के चिल्लाने पर मुह पर तकिया रख कर वार किया और जान से मार दिया।इनके पास से कत्ल में इस्तेमाल चापड़, लोहे की राड व छह मोबाइल बरामद किया गया।इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी, एसआइ इश्वर दयाल दुबे,चौकी प्रभारी रमना शैलेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी चितईपुर प्रकाश सिंह, कांस्टेबल आदित्य राय अमित राय,भानु सिंह,रितेश सिंह मुकेश चौहान शामिल थे।