प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जाने को लेकर एक बैठक हुई

दुद्धी ।आज सोमवार को ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जाने को लेकर एक बैठक हुई ।बैठक में जिम्मेदार अधिकारियों ने सभी लोगों को जन आरोग्य के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के संबंध में निर्देश दिए ।ब्लॉक क्षेत्र के समस्त पात्र ग्रामीणों को हेल्थ कार्ड बनाया जाने के लिए संबंधित कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना जन आरोग्य योजना का लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों को दिया जाना चाहिए इसके लिए शासन की ओर से सख्त निर्देश आए हुए हैं। आज ब्लॉक सभागार में जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस पी सिंह ने ब्लॉक के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों को दिया जाना है इसके तहत बनाए गए कार्ड के उपयोग से गंभीर बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाएगा जिसमें मरीज का ऑपरेशन भी शामिल है वहीं अधिकारियों ने कहा कि पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारकों के परिवार के सभी सदस्यों के नाम जन आरोग्य योजना के तहत हेल्थ कार्ड बनाए जाने की योजना है। जिसकी शुरुआत 1 सितंबर से हो चुकी है इसके लिए सरकारी अस्पताल एवं सीएससी केंद्रों पर गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं।
इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉशलील श्रीवास्तव,सी एच सी प्रभारी डॉ मनोज एक्का, बी डी ओ रमाकान्त सिंह एवं आयुष्मान भारत योजना की टीम से रजत,स्नेहा, मंजू, जितेंद सहित ग्राम विकास अधिकारी और आशा बहुएं सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »