
रेनुकूट/सोनभद्र-:(रामकुमार) जहां एक तरफ योगी सरकार 24 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे तो दूर की बात है 12 घंटे भी पूर्ण रूप से बिजली उपलब्ध नही हो पा रहा है। जिससे ग्रामिण क्षेत्रों में बिजली की कटौती को लेकर लोगों में आये दिन नाराजगी देखी जा रही है। वही इस गर्मी मे बिजली विभाग रवैये को लेकर कही कही लोग सरकार से भी नाराज होते दिख रहे है। वही इस समस्या को देखते हुएं दिनांक 2-9-2019- को समाज सेवी व जिला कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा के सूरज ओझा ने गंभीरता से देखते हुए इस समस्या को पिपरी एसडीओ को मुर्धवा से खाड्पाथर की बिजली कटौती को अवगत कराया। श्री ओझा ने कहा कि सरकार 24 घंटे कह रहा पर यहा 12 घंटे भी पूर्ण रूप से मिलना दुस्वार हो गया है अगर यह जल्द से जल्द समाधान नही हुआ तो इसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग व स्थानिय प्रशासन की होगी। वही इस अवसर पर समाज सेवी दिलीप पाण्डेय व रामजायसवाल रहे मौजूद।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal