स्वच्छता पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट स्वच्छता कार्य करने वाले एनसीएल के कोयला क्षेत्र एवं इकाई पुरस्कृत
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में गत 16 अगस्त से मनाए गए ‘स्वच्छता पखवाड़े’ के दौरान सफाई करने और स्वच्छता जागरूकता फैलाने वाले में उत्कृष्ट एवं अनूठे कार्य करने वाले कंपनी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों को रविवार को पुरस्कृत किया गया। एनसीएल के खड़िया क्षेत्र के डीएवी विद्यालय खेल मैदान में आयोजित ‘स्वच्छता पखवाड़े’ के समापन समारोह के दौरान आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी के साथ एक-एक फलदार पौधा भी दिया गया।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता कार्य करने और स्वच्छता जागरूकता फैलाने में दुधीचुआ क्षेत्र अव्वल रहा, जबकि निगाही एवं जयंत क्षेत्र क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
स्वच्छता रथ के माध्यम से एनसीएल परिक्षेत्र एवं आस-पास जागरूकता फैलाने में जयंत पहले, दुधीचुआ दूसरे और केंद्रीय कर्मशाला (सीडब्ल्यूएस) तीसरे स्थान पर रहे।
कार्य स्थल पर सफाई रखने में दुधीचुआ क्षेत्र की डंपर वर्कशॉप, खड़िया क्षेत्र की न्यू वर्कशॉप का डंपर सेक्शन, ककरी वर्कशॉप, सीडब्ल्यूएस की इंजिन शॉप और निगाही क्षेत्र की न्यू वर्कशॉप 05 सर्वश्रेष्ट स्वच्छ कार्य स्थल चुने गए।
सर्वाधिक पौधारोपण करने में निगाही क्षेत्र ने बाजी मारी, जबकि अमलोरी क्षेत्र दूसरे और ब्लॉक-बी तीसरे स्थान पर रहे।
आवासीय परिसरों की सफाई में निगाही, दुधीचुआ एवं नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) 03 सर्वश्रेष्ठ आवासीय परिसर चुने गए।
संचार के विभिन्न माध्यमों से स्वच्छता की जागरूकता फैलाने में जयंत क्षेत्र अव्वल रहा, जबकि निगाही क्षेत्र पहले एवं अमलोरी क्षेत्र दूसरे स्थान पर रहे।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान स्वच्छता कार्यों की निगरानी करने एवं स्वच्छता जागरूकता फैलाने की अनूठी पहल करने के लिए हर क्षेत्र से एक-एक एनसीएल कर्मी को स्वच्छता आदर्श और सफाई कार्य करने वाले एक-एक संविदा कर्मी को स्वच्छता चैम्पियन के रूप से पुरस्कृत किया गया।
विद्यालयों में उत्कृष्ट सफाई रखने के लिए डीएवी निगाही, डीएवी खड़िया और डीएवी दुधीचुआ 03 सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के रूप में पुरस्कृत किए गए।
पुरस्कार वितरण समारोह में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि और निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर, जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे एवं श्री अरुण दूबे, सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। साथ ही, एनसीएल के कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा और उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय भी बतौर विशिष्ट अतिथि शरीक हुईं।