
खड़िया सोनभद्र।
खड़िया क्षेत्र ने 27 प्रतिशत और दुधीचुआ क्षेत्र ने 16 प्रतिशत अधिक कोयला उत्पादन कर दिया अहम योगदान
वित्त वर्ष 2019-20 के पहले पांच महीनों (1 अप्रैल से 31 अगस्त तक) में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने 43.34 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है, जोकि पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में किए गए कोयला उत्पादन से 7 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी ने 43.29 मिलियन टन कोयला प्रेषण (डिस्पैच) किया है, जोकि गत वित्तीय वर्ष की समान अवधि में किए कोयला प्रेषण से 6 प्रतिशत अधिक है।
एनसीएल ने चालू वित्तीय वर्ष में 31 अगस्त तक दिए गए कोयला उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्यों को भी हासिल कर लिया है। इस अवधि में एनसीएल को 42.46 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण करना था।
2019-20 में अब तक एनसीएल के कोयला उत्पादन में शानदार प्रदर्शन में कंपनी के दो कोयला क्षेत्रों- दुधीचुआ और खड़िया का खास योगदान रहा है, जिन्होंने इस दौरान अपने कोयला उत्पादन में क्रमशः 16 प्रतिशत और 27 प्रतिशत की शानदार वृद्धि दर्ज की है। चालू वित्तीय वर्ष में 31 अगस्त तक खड़िया क्षेत्र ने अपने कोयला प्रेषण में भी 21 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।
गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2019-20 में एनसीएल को 106.25 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के लक्ष्य दिए गए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal