
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
– म्योरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में सरकारी हॉस्पिटल के सामने स्थित प्रशान्त मेडिकल स्टोर में रविवार की रात्रि शार्ट सर्किट से आग लगी जिससे दुकान में रखी लाखों की दवाईया जलकर खाक हो गयी।सोमवार की सुबह कुछ लोगो ने उक्त दुकान से धुंवा उठते देखा तो इसकी जानकारी तुरन्त मेडिकल स्टोर संचालक पियूष कुमार विश्वास को दिया।सुचना पर तत्काल स्टोर का ताला खोलकर शटर उठाया तो अंदर की स्थिति देखकर सभी के होश उड़ गए।अंदर दवाईया धूं-धूं कर जल रही थी।आस पास के लोगो की मदद से आग बुझाई गयी तबतक लगभग लाखों की दवाइयाँ जल चुकी थी।मेडिकल संचालक के अनुसार लगभग दस लाख मूल्य की दवाएं जल गई और आग की चपेट में आकर खराब हो गयी है बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है।सूचना पर पंहुचे क्षेत्रीय लेखपाल राघवेंद्र ने मौके की जाँच की ।उन्होंने कहा की जितनी की क्षति हुई है उसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी जायेगी। वही थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि मामले की लिखित सूचना थाने को नही मिली है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal