सोनभद्र।जिले के सुकृत चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा बघोर में जिला निधि योजनान्तर्गत बनाए गए छठ घाट के फटने से ग्रामीणों में काफी रोष है ।ग्रामीणों का कहना है यह घाट एक माह पहले ही बनाया गया था, इस घाट पर एक बार भी छठ पूजा नहीं हुई और यह फटने लगा अभी अगर अच्छी बारिश हो जाय तो तो पूरा घाट तालाब में समा जाएगा।
ठेकेदार द्वारा इस छठ घाट निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल व मानकों की अनदेखी की गई है । जिसकी वजह से इतनी जल्दी ही यह घाट खराब होने लगा । ग्रामीणों का आरोप है कि शाशन द्वारा इस घाट के लिए आठ लाख अवमुक्त किया गया था जबकि टेकेदार द्वारा एक लाख खर्च करके पूरी रकम डकार ली गई है अभी अगर तेज बारिश हो जाय तो पूरा छठ घाट तालाब में समा जाएगा ।अभी छठ पूजा में समय है जल्द हि इसका नवनिर्माण न किया गया तो छठ पूजा पर यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिस तरह से तेज़ी से इस घाट में दरारें आ रही है जल्द हि यह घाट तालाब में समा जाएगा पूजन हेतु आने वाली महिलाएं व बच्चे इसका शिकार हो सकते हैं । अगर शाषण प्रशाशन द्वारा जल्द हि इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो हम लोग अनशन प्रदर्शन व भूख हड़ताल के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शाषन प्रशाशन की होगी।प्रदर्शन में विनोद कुमार,अरविंद कुमार, श्रीकांत, सुधांशु, दीपक, हवलदार, फागू, सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal