पुलिस और अस्पताल के दावं-पेच में अस्पताल के मुख्य गेट पर पड़ी है डेड बॉडी
छत पर खाना खाकर हाथ धोते समय हुआ हादसा
दुद्धी सोनभद्र।(भीमकुमार) विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरा में रविवार की रात 9:00 बजे एक महिला की छत से गिरने से मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 55 वर्षीय इंद्रमनिया पत्नी घुराराम रविवार की रात 9:00 बजे अपने छत पर खाना खाकर हाथ धोने जैसे ही छत के किनारे गई, वह असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। परिजन तत्काल लेकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने जांच के उपरांत महिला को हेड इंजुरी व शरीर मे अंदरूनी चोटों का हवाला दे प्राथमिक उपचार मुहैया करा तत्काल जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल जाते समय चोपन के पास उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। महिला की कनहर परियोजना के डूब क्षेत्र सुगवामान गांव में शादी हुई थी। लेकिन वह विगत 10 वर्षों से डुमरा में ही बस गई थी। महिला के तीन लड़का वह दो लड़कियां हैं। पति घुराराम खेती-किसानी के कार्य करते हैं। परिजनों ने शव को रात में ही करीब 1:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लाकर रख दिया तथा 100 डायल पुलिस को बुलाकर सूचना दिया। 100 डायल पुलिस ने अस्पताल से मेमो भिजवाने तथा उसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई थी। सुबह 8 बजे अस्पताल खुलने के समय तक महिला का शव स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही पड़ा रहा। चिकित्सक डॉ विनोद यादव का कहना था कि महिला हमारे अस्पताल में नहीं मरी है इसलिए हम मेमो नहीं भेजेंगे, आप डायरेक्ट कोतवाली में प्रार्थना पत्र दीजिए। पीड़ित का लड़का रामनाथ कोतवाली प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा तो पुलिस कार्यालय से यह कह कर लौटा दिया कि जब तक अस्पताल का मेमो नहीं आएगा तब तक हम दरोगा को पंचनामा के लिए रवानगी नहीं कर सकते हैं। पुलिस और अस्पताल के दांवपेच में अस्पताल खुलने के समय तक महिला का शव अस्पताल के मुख्य द्वार पर पड़ा हुआ था। कोतवाल अशोक सिंह से इस बावत बात की गई तो उन्होंने भी अस्पताल के मेमो पर ही पुलिस द्वारा शव विच्छेदन प्रकिया अमल में लाये जाने की बात कही।