ओबरा /सोनभद्र(सतीश चौबे)
राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वच्छ्ता के प्रति जागरुक बनाने को लेकर भारत सरकार द्वारा निर्देशित 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्र के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 1 सितम्बर को हुआ।जिसमे महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक गण व कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रुप से आस पास के परिसर का साफ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ जीवन ही स्वस्थ जीवन होता है।हम एक स्वस्थ जीवन की कामना तभी कर सकते है जब हमारे आस पास का वातावरण शुद्ध हो।साथ ही सर्वांगीण स्वच्छता को अपने जीवन मे आदत की तरह अपना कर स्वस्थ जीवन विकसित करना कार्यक्रम का मूल उदेश्य हैं और कहा कि आगामी 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जाएगा।वही मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में मुख्यरुप से उपास्थित ओबरा विधानसभा के एआरओ प्रकाश चन्द ने स्वच्छता के बारे में बताया कि स्वच्छता हमारी अपनी जिम्मेदारी होती हैं।इसके लिए हमे खुद इस बात का ख्याल होना चाहिए हमारे आसपास के माहौल में गंदगी न हो।इस अवसर पर डॉ राधा कान्त पाण्डेय, डॉ किशोर कुमार सिंह, डॉ विनोद बहादुर सिंह, डॉ संतोष कुमार सैनी, डॉ उपेन्द्र कुमार, डॉ विभा पाण्डेय, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, प्रमोद केशरी, अरुण कुमार, महेश पाण्डेय, रुचि शुक्ला एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal