
दुद्धी।(भीमकुमार) विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुखड़ा के जोगमान बंधा के नीचे लगभग 80 लाख रुपए से निर्मित पुलिया का निर्माण बीते 4 माह पूर्व पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के द्वारा कराया गया था। परंतु हल्की बरसात में ही पुलिया का साइड वॉल बुरी तरह से भरभरा कर गिर जाने के कारण पुलिया पर आवागमन खतरनाक साबित हो रहा है। इस संबंध में विभागीय जेई ने कहा कि पुलिया का साइड वॉल गिर जाने की खबर है। ठेकेदार को तत्काल उसकी नवनिर्माण कराने को कहा गया है। जब तक काम पूरा नहीं हो जाता तब तक ठेकेदार का धन रोके रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सुखड़ा में जोगमान बंधा के नीचे एक पुलिया का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा लगभग 80 लाख रुपए से बनवाया गया था उक्त पुलिया बरसात के हल्की पानी से ही पुलिया के दोनों और बना रिंगवाल भरभरा कर गिर जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ग्राम प्रधान भोला यादव ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा मानक की अनदेखी की गई है जिसके कारण पुलिया का रिंगवाल हल्की बरसात में ही गिर गई। वहीं ग्रामीण रमेश कुमार सीताराम उमेश कुमार प्रमोद कुमार जितेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि सरकार की इतनी भारी-भरकम धनराशि को ठेकेदार के द्वारा बेवजह व बेकाम के जगह पर पुलिया का निर्माण कराकर के धन का बंदरबांट किया गया है। उक्त पुलिया जो जोगमान बंधे के नीचे बनाया गया है। जबकि जोगमान बंधा में ही पानी नहीं भर पाता है। तो इतनी भारी-भरकम पुलिया बंधे के नीचे बनाने का क्या औचित्य है। जबकि इस पुलिया से गुजरने वाले रास्ता दूसरे रास्ते में जाकर कहीं मिलता भी नहीं है। इस पुलिया के बाद जंगल व पहाड़ी क्षेत्र है। जबकि इस रास्ते से किसी भी वाहन का आवागमन होता ही नहीं है। गांव के लोग पैदल ही इस जंगली रास्ते का सफर तय करते हैं। तो आखिर सरकार के द्वारा लगभग 80 लाख रुपए की पुलिया यहां बनाना कहीं से उचित नहीं है। ठेकेदार व संबंधित लोगों की मिलीभगत से इस पुलिया का निर्माण गलत जगह पर कराकर के बंदरबांट कर लिया गया है। तथा पुलिया का निर्माण भी घटिया मटेरियल लगाकर बनाने का ही नतीजा रहा कि बरसात के हल्की बारिश से ही पुलिया के दोनों साइड बने रिंगवाल भरभरा कर गिर गए जो सरकार के विकास योजनाओं की पोल खोल रही है। इस बाबत पीडब्ल्यूडी के जेई सुखदेव राम ने सेल फोन पर बताया कि उक्त पुलिया का निर्माण उदय नारायण पांडे फर्म के नाम से दिया गया है। जो लगभग 80 लाख रूपये के निर्माण से बनना है। परंतु ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण पुलिया का रिंगवाल हल्की बरसात में ही भरभरा कर गिर जाने की सूचना हम तक आई है। हमने ठेकेदार को बताया है। तथा जल्द से जल्द पुनः निर्माण करवाने की बात कही है। जब तक संपूर्ण निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हो जाता तब तक ठेकेदार का फाइनल पैसा रोके रखा गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal