
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी)
आगामी मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर म्योरपुर थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई ।बैठक में मोहर्रम त्योहार के अवसर पर म्योरपुर,किरवानी,काचन व चंद्रभान नगर में निकाले जाने वाले ताजियों एव ताज़ियादारो के बारे में जानकारी ली गयी।किरवानी से आये ताज़ियादारो ने बताया कि 10 सितम्बर को 5:30 बजे ताज़िया निकाले जाएंगे।बिजली विभाग से आये जे ई ने ताजिये निकाले जाने के स्थान जहाँ बिजली के तार खींचे गए है जानकारी ली तथा उस दौरान बिजली काटे जाने की बात कही।कुछ लोगो ने बिजली कटौती की शिकायत भी की।।थाना प्रभारी ने मोहर्रम का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया।इस दौरान तहसीलदार दुद्धी बृजेश सिंह,,एसआई काशीसिंह कुशवाहा,एसआई रामप्रवेश ,एसआई मिट्ठू प्रसाद राजभर, जे ई बिजली विभाग ,ग्रामप्रधान लालता प्रसाद,ग्राम प्रधान बह्मदेव, सोनाबचा अग्रहरी,गणेश जयसवाल, अमर केश सिंह,मुहम्मद सरफुद्दीन,नज़ीर अहमद, मुहम्मद सफीक,इरशाद अहमद,मुहम्मद खुददुश, सुजीत सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal