जाँच अधिकारी के फटकार के बाद कार्यप्रभारी द्वारा कार्य हुवा प्रारंभ
कार्य मे अगर पुनः लापरवाही मिली तो होगी कार्यवाही- राम शिरोमणी मौर्या परियोजना निदेशक
ओबरा।ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी में दोमुहवा नाले पर 19.63 लाख से निर्मित पुलिया में घटिया मानक के विपरीत कार्य,भस्सी से जोड़ाई की वजह से पुलिया छतिग्रस्त होने की शिकायत सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को 03 अगस्त 2019 को किया गया था।जिस मामले को संज्ञान में लेते हुये तत्काल जाँच मुख्य विकास अधिकारी ग्राम्य विकास विभाग को दिया गया।जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 17/08/2019 कार्यालय पत्रांक संख्या 899 द्वारा उच्च स्तरीय जाँच टीम का गठन किया गया था साथ ही विकास खण्ड द्वारा इस शिकायत पर पत्रांक संख्या 745/स्था0/शि0-आई0जी0आर0एस0/2019-20 में चोपन सोनभद्र द्वारा जाँच हरिशंकर सिंह अवर
अभियंता आरईडी द्वारा किये जाने को निर्देश दिया गया था जिस संबंध में संयुक्त रूप से जिले व ब्लाक द्वारा गठित टीम परियोजना निदेशक राम शिरोमणी मौर्या,जेई पीडब्ल्यूडी जितेंद्र सिंह,जेई डीआरडीए बीपी सिंह,एई डीआररडीए सुरेंद्र नाथ मिश्रा,हरिशंकर सिंह अवर अभियंता आरइडी, शोभनाथ सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ने शिकायतकर्ता सावित्री देवी व स्थानीय ग्रामीणों के मौजूदगी में कार्य स्थल पर जाँच करने पहुचे।मौके पर पहुच जाँच अधिकारी ने घटिया कार्य देख मौके ओर मौजूद कार्य प्रभारी को फटकार लगाते हुये सरकारी कार्य मे घोर लापरवाही का आरोप लगाया जिसकी वजह से पुलिया ध्वस्त हो गयी है आखिर सरकार के पैसा का दुरुपयोग बर्दाश्त योग्य नही।परियोजना निदेशक के फटकार के बाद तत्काल संबंधित कार्यप्रभारी ने कार्यदायी संस्था द्वारा यह कार्य प्रारंभ करा दिया कहा अगर पुनः कार्य मे कोई लापरवाही मिली तो जिम्मेदार लोगों पर विभागीय कार्यवाही व रिकवरी किये जाने की बात कही।सावित्री देवी ने कहा की अगर इस बार कार्य मे कोई गड़बड़ी हुयी तो कार्यप्रभारी, कार्यदायी संस्था के खिलाफ करूँगी शिकायत।