भाजपाइयों ने अवर अभियंता से बिजली वितरण का समय लिखित में किया मांग

बिजली कटौती का समय निर्धारित हो

कोन/सोनभद्र-सप्ताह भर से कोन, कचनरवा सब स्टेशन में विधुत आपूर्ति की खराब होने से ग्रामीणों में आक्रोश है सब स्टेशन कर्मी से बिजली का समय निर्धारण नही बताने पर शनिवार की रात्रि में अवर अभियंता विधुत बकाया कनेक्शनधारियो का काट लौट रहे थे तब बस स्टैंड पर मौजूद ग्रामीणों व भाजपाइयों ने घेर लिया और विधुत वितरण का समय लिखित मांगने को लेकर अड़ गए वही भाजपा मंडल अध्यक्ष शंशाक शेखर मिश्रा ने कहा कि आप लोग अगर लिखित में नही देगे की आप लोग को किन किन समय बिजली मिली व उपभोक्ता को किस किस समय बिजली नहीं मिला और जब बिजली नही मिला तो क्या कारण रहा इस बात को लेकर भाजपाइयों व अवर अभियंता में घण्टो बहस हुई जिस पर अवर अभियंता ने बताया कि हमलोग उपखण्ड अधिकारी को वट्सप के माध्यम से 33 केवीए फाल्ट रहने की सूचना दे दिया जाता है और कुछ गड़बड़ी डाला उपकेन्द्र से आ रही है जब हमलोग का फाल्ट सही होता है तो वहां से रोस्टर के नाम पर बिजली आपूर्ति नही हो पाती वैसे हमलोग कोशिश करते है कि शासन के मंशा के अनुरूप बिजली उपभोक्ताओं को मिले लेकिन पुरानी तार व बरसात के कारण इधर समस्या आ रही है वही उपभोक्ताओं का कहना है कि एक लाइन पर तीन सब स्टेशन को जोड़ दिया गया है जिससे एक सब स्टेशन की तकनीकी खराबी की वजह से सभी सबस्टेशनों को बंद करना पड़ता है जिससे उपभोक्ताओं को इस वजह से भी समस्या आ रही है वही अवर अभियंता राम लाल ने बताया कि जब सब स्टेशन स्थापित हो रहा था तो यह समस्या सम्बंधित अधिकारी को अवगत कराया गया था लेकिन उच्याधिकारी का कोई सहयोग नही मिला जिससे एक ही लाइन पर तीनो सब स्टेशन को जोड़ना पड़ा मामला चाहे जो भी उपभोक्ता का कहना है कि बिजली मिलने का समय निर्धारित हो जाय ताकि हर लोग की समस्या समाधान हो सके इस वार्ता में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता,शुशील जायसवाल,ओमप्रकाश, आनंद,सुनील,अरविंद,भगवान,आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे

Translate »