
दुद्धी।(भीमकुमार) विद्युत विभाग पर नाराज कस्बा निवासियों ने अघोषित कटौती से उबकर आज रात सड़क पर उतर कर जमकर बवाल काटा। और कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर तहसील मोड़ पर पहुँचकर विद्युत विभाग के अधिकारियों का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी ने विरोध जताते हुए कहा कि पिछले दो दिन पूर्व में हुए पीस कमेटी के बैठक में विद्युत विभाग को सूचना दिया गया था। कि बिगड़े हुए जर्जर तार और ट्रांसफार्मर को दुरुस्त किया जाए। पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को कोई असर नही पड़ा। जिसके वजह से आज पिपरी से न्यू दुद्धी सब स्टेशन पर स्थित 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर खराब होने के वजह से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। और अधिकारियों को कई बार फोन किया गया। पर उसका कोई जबाब नही मिला। जिसके वजह से आज कस्बा निवासी सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है। अधिवक्ता रामपाल जौहरी ने बताया कि सब स्टेशन पर 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर के साथ इंसुलेटर पंचर हो गया है। और पिपरी से भी फाल्ट हुआ है पर अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आज नगरवासियों ने नाराजगी व्याप्त है। वहीँ उमेश कुमार एसएसओ न्यू दुद्धी सब स्टेशन ने बताया कि 10 एमवीए की ट्रांसफार्मर सब स्टेशन पर लोड नही ले पा रहा है। जिसके वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal