चोपन/सोनभद्र-(अरविन्द दुबे)
मुख्य अतिथि के रूप में हरि बोरकर जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख राज्य विश्व विद्यालय रहे।
चोपन नगर के विकाशखण्ड कार्यालय के बगल में शनिवार को ABVP के कार्यालय का उद्घाटन हुआ करते हुए मुख्य अतिथि हरि बोरकर जी द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती माता और स्वामी विवेकानंद के मूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया ततपश्चात अपने सम्बोधन में स्वामी विवेकानंद जी की जीवन परिचय कराते हुए विद्यार्थियों को उनके जिम्मेदारियों के महत्व पे प्रकाश डाले।
संबोधन के अंत मे स्वामी विवेकानंद जी के अमेरिका के शिकागो की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि अगर आपको नेतृत्व भी करना है किसी क्षेत्र में तो उसके लिए शिक्षा की कितनी आवश्यकता है अगर आप के पास ज्ञान हो तो कोई फर्क नही पड़ता आप किस गाँव से है या किस शहर से बिना ज्ञान के आप कही भी अग्रिम पँक्ति तक नही जा सकते इस लिए राजनीति क्षेत्र में भी आपको शिक्षा की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है।
साथ ही जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुए देश विरोधी नारों की घटना करते हुए आपके संस्कारों का भी उतना ही महत्व है अन्यथा शिक्षित होते हुए भी आप किसी योग्य ब्यक्ति की संज्ञा में नही हो सकते।
इस मौके पर मुख्य रूप से
रमेश गड़िया क्षेत्रीय संगठन मंत्री, विजय प्रताप जी काशी प्रान्त संगठन मंत्री,घनश्याम जी अवध प्रान्त संगठन मंत्री आनन्द जी गौरक्ष प्रान्त संगठन मंत्री, कमल नयन जी कानपुर प्रान्त संगठन मंत्री , अवनीश राय मानस जी जिला संगठन मंत्री , योगेश पाण्डेय, नगर अध्यक्ष गणेश पाण्डेय , पवित्र जायसवाल, विपुल शुक्ला ,कुनाल श्रीवास्तव, अतुल शुक्ला, मुकुल श्रीवास्तव, हरमन सिंह,सुनील दुबे,विष्णु गुप्ता,विक्की राय,स्माइल कुरैशी,अनिल शर्मा,विनीत शर्मा,गोरख गुप्ता,अमन कुमार,संतोष कुमार,आर्यन कुमार, बाबू,आकाश,
सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं समापन सदस्यता प्रमुख संकट मोचन झा द्वारा किया गया।